आरा, नवम्बर 27 -- पीरो, संवाद सूत्र खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में अहम फैसले लिये गये। अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार ने की और संचालन बीएओ सतीश मौर्या ने किया। बैठक में किसान सलाहकार और किसान प्रतिनिधियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए। रबी फसल की बुआई को लेकर संभावित खाद की कालाबाजारी रोकने पर बैठक में गहन विचार - विमर्श किया गया। बीडीओ ने पंजीकृत उर्वरक विक्रेताओं की लगातार निगरानी करने का निर्देश समिति के स्थायी सदस्यों को दिया। साथ ही कालाबाजारी की भनक लगने पर किसान सलाहकार के माध्यम से प्रखंड कृषि कार्यालय और बीडीओ के कार्यालय तक सूचना उपलब्ध कराने का प्रचार प्रसार करने का फैसला लिया गया है। बीडीओ ने बताया कि खाद की कालाबाजारी हुयी और फर्जी तरिके से कमी दिखायी गयी तो दुकानदार का लाईसेंस रद्द कर द...