नवादा, जुलाई 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा अनुमंडल में धान की रोपनी के लक्ष्य 44,927.40 के विरुद्ध 10,859.16 हेक्टेयर भूमि में रोपनी हुई है। यह कुल लक्ष्य का 24.17 प्रतिशत है। वहीं, रजौली अनुमंडल में 42,841.77 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 9,087.50 हेक्टेयर भूमि में रोपनी की गई है, जो 22.73 प्रतिशत है। जिले में मानसून के बेहतर साथ के कारण धान रोपाई लगातार तेज होती जा रही है। इधर, खरीफ 2025 के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता भी बेहतर है। यूरिया 9909.388 टन, डीएपी 2232.15 टन, एनपीके एपीएस 2887.11 टन, एमओपी 131.30 टन एवं एसएसपी 2570.975 टन उपलब्ध है। खरीफ अभियान, सिंचाई, उर्वरक, मिट्टी जांच व मत्स्य पालन को लेकर हुई व्यापक समीक्षा के क्रम में डीएम रवि प्रकाश के समक्ष डीएओ ने यह जनकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में उर्वरको...