महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन अब काफी सख्त हो गया। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगातार जांच की जा रही है। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने किसानों को सरकारी मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने बताया कि किसानों को उनकी भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाय। अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में निकल कर लगातार दुकानों की जांच की जाय। ताकि यूरिया की कालाबाजारी पर अंकुश लग सके। डीएम ने अधिकारियों को आगामी 15 दिन तक प्रत्येक दिन अपने-अपने तहसील एवं विकास खंड में कम से कम दो दुकानों की जांचकर अपनी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों द्वारा स्टाक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर...