सीवान, सितम्बर 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक तरफ किसान धान की फसल में तेजी लाने के लिए यूरिया खोज रहे हैं, दूसरी तरफ दुकानों पर उन्हें यूरिया पर्याप्त मात्रा में मिल नहीं रहा। वहीं, जिला कृषि कार्यालय का दावा है कि जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जिले के विभिन्न प्रखंडों को आवश्यकतानुसार उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। सभी प्रखंडों में यूरिया की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। जिला कृषि कार्यालय ने किसानों को उर्वरक से संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाईन बनाया है। बहरहाल, डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिला में खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी व मुनाफाखोरी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीएम ने खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी व मुनाफाखोरी को रोकने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को सख्त दिशा-निर्देश दिया है, ताकि ...