पटना, नवम्बर 28 -- रबी मौसम में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए उड़नदस्ता दल गठित होगा। कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहा कि किसानों को एक भी दिन उर्वरक की कमी का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में उर्वरकों की वर्तमान उपलब्धता, भंडारण, आपूर्ति व्यवस्था और वितरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। कृषि मंत्री ने प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि मुख्यालय स्तर से विशेष उड़नदस्ता दल का गठन कर सभी जिलों में औचक छापेमारी कराई जाए, ताकि कालाबाजारी, जमाखोरी और अधिक मूल्य वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस दौरान पॉश मशीन में प्रदर्शित उर्वरक मात्रा और वास्तविक भौतिक उपलब्धता का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पा...