पटना, जनवरी 20 -- कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। रबी के दौरान खाद कालाबाजारी करने वाले 42 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 115 उर्वरक प्रतिष्ठानों के उर्वरक प्राधिकार पत्र रद्द किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के किसी भी जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। मंगलवार को राज्य में कुल 1.84 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.52 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 2.16 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 0.41 लाख मीट्रिक टन एमओपी एवं 1.07 लाख मीट्रिक टन एसएसपी का स्टॉक उपलब्ध है। कहा कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं अधिक मूल्य पर बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमार...