देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी के मामले में दो विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है। जांच में अधिक दर पर यूरिया बेचने की पुष्टि पर डीएम के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी है। पोर्टल पर सात बोरी दर्ज था, जबकि किसान एक बोरी यूरिया ले गया था। जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पवन एण्ड रितेश इंटरप्राइजेज व मेसर्स एग्री जंक्शन के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के कुछ उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया का अधिक पैसा लेने की शिकायत कई किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से किया। उन्होंने दुकानदारों पर यूरिया की जमाखोरी कर अधिक दाम पर बेचने का आरोप लगाया था। जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने शुक्रवार को खुद इसकी जांच की। जांच में विकास खण्ड बनकटा के मेसर्स पवन एंड रितेश इंटरप्राइजेज, बलियन एवं ...