पटना, सितम्बर 26 -- बिहार में खाद की कालाबाजारी करते पकड़े जाने पर 56 प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, 276 दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया है। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। 26 सितम्बर तक राज्य में 1.41 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.64 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 2.19 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 0.62 लाख मीट्रिक टन एमओपी तथा 1.02 लाख मीट्रिक टन एसएसपी का पर्याप्त स्टॉक है। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी और अधिक मूल्य पर बिक्री रोकने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है। यह दल नियमित रूप से छापेमारी और निरीक्षण कर रहा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जिलों में भी विशेष दल गठित किए गए हैं, जो सशस्त्र सीमा बल के सहयोग से खाद की तस्करी पर प्रभावी रोक लगा रहा है।...