सहरसा, नवम्बर 28 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में गुरुवार को आयोजित उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार साह, उपाध्यक्ष रूद्रानंद कुमार और जिप सदस्य डॉ मिथिलेश कुमार राणा ने किसानों की परेशानियों को विस्तार से रखते हुए सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की। बीडीओ इन्द्रदेव कुमार निराला ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी खाद विक्रेताओं की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाए और अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई हो। बीएओ रक्षित मनु ने कहा कि सभी दुकानों पर प्रतिदिन स्टॉक और बिक्री मूल्य सूचना पट्टी पर प्रदर्शित रहना अनिवा...