कन्नौज, नवम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। किसान सेवा सहकारी समितियों पर किसानों को समय से खाद मिल नहीं पा रही है। ऐसे में दुकानदार इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं और इसकी जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों की शिकायत पर भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस पर खाद विक्रेता ने दुकान बंद कर दी। किसान नेताओं ने मामले से एसडीएम को भी अवगत कराया है। भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि नगर के पश्चिमी बाईपास पर निगम मंडी के पास एक खाद की दुकान पर दुकानदार द्वारा 380 रूपये की खाद की बोरी बिक्री की जा रही थी। किसानों ने फोन कर उन्हें खाद की कालाबाजारी की जानकारी दी। इस पर वह मौके पर पहुंचे और दुकानदार से ज्यादा रेट पर खाद की बिक्री करने की शिकायत की। इस पर दुकानदार आनाकानी क...