बांदा, अक्टूबर 11 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में खाद की कालाबाजारी व अनियमितता को लेकर भाजपाई और किसान धरने पर बैठ गए। भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश बाजपेई,अरविंद सिंह चंदेल पैलानी की अगुवाई में जसपुरा ,काना खेड़ा ,पैलानी, खप्टिहाकला, रामपुर ,इछावर, गलौली ,गाज़ीपुर ,झंझरीपुरवा आदि दर्जनों गांव से आए किसान तहसील पहुंचे तो एसडीएम ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। एसडीएम द्वारा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से नाराज होकर भाजपाइयों व किसानों ने तहसील परिसर में बैठकर धरना दिया। तभी तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह की पहल के बाद एसडीएम अपने कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लिया और एसडीएम ने खुद कहा कि खाद की कालाबाजारी हो रही है जिसको लेकर यहां खाद जो Rs.1200 में मिलती है व Rs.1500 में खाद बेची जा रही है। दूसरे लोगों को लाइन में लगाकर खाद का वितरण किया जा रहा है...