लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। खाद की बिक्री में अनियमितता और कालाबाजारी की शिकायतों पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी है। बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी एवं टैगिंग की शिकायतें मिलने पर जांच के बाद शुक्रवार को वहां के जिला कृषि अधिकारी पी सी विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है जबकि एक अन्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार से प्रदेश में कुछ अन्य जिलों में खाद की बिक्री में गड़बड़ी पाए जाने पर 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और 580 फुटकर विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राजधानी लखनऊ के लोक भवन में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में दी। श्री शाही ने इस दौरान दावा किया कि प्रदेश में किसी भी उर्वरक की कोई कमीं ...