संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांड़े खुर्द बाजार के उर्वरक विक्रेता मुक्तिनाथ एंड संस पर खाद की कालाबाजारी करने के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईअर दर्ज होगी। पीओएस मशीन में 486 बोरी यूरिया का स्टाक दिख रहा था। मौके पर अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो एक छटांक भर यूरिया नहीं मिला। आखिर यह खाद कहां गई? दुकानदार कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार ने बताया है कि उर्वरक की दुकानों पर औचक छापा मार कर निरीक्षण किया गया। शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ दुकान फर्जी तरीक़े से पास मशीन में ख़ारिज करके जनपद से बाहर ऊंचे दामों पर उर्वरक को बेचा जा रहा है। सांड़े खुर्द में मुक्तिनाथ एंड संस की जांच में पॉस मशीन से 486 बोरी का स्टॉक यूरिया का मिला। मौके पर ए...