अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। खाद की कालाबाजारी करना तीन दुकानदारों को महंगा पड़ गया। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए उनका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। कृषि विभाग की ओर से किए गए कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची हुई है। खाद के कालाबाजारी की शिकायत करने पर जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने सोमवार को भीटी तहसील क्षेत्र में संचालित खाद की कई दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेसर्स शिव खाद भंडार हनुमानगंज, वर्मा ट्रेडर्स हनुमानगंज एवं राष्ट्रीय उर्वरक भंडार सेनपुर का सघन निरीक्षण किया। पीओएस मशीन में स्टाक एवं भौतिक सत्यापन में अन्तर पाए जाने पर तीनों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए अहिरौली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि किसी भ...