नवादा, नवम्बर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खाद की कालाबाजारी पर प्रकाशित खबर के बाद कृषि विभाग हरकत में आ गया है। जिलेभर में खाद की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं को जिला कृषि पदाधिकारी अजीत प्रकाश ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों से मिली शिकायत की जांच हो रही है, अगर यह सही पाया गया तो कोई भी विक्रेता बचेगा नहीं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, जिले के किसान भी पराली जलाते हुए पकड़े गए तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में मंगलवार को डीएओ और उनकी टीम द्वारा रोह प्रखंड अंतर्गत छनौन ग्राम के भ्रमण के क्रम में दो किसानों परशुराम सिंह एवं शैला देवी को धान फसल की पराली जलाते हुए पकड़ा गया। इन दोनों किसानों को पराली नहीं जलाने का सख्त निर्देश देते हुए उनकी किसान पंजी...