रामपुर, अगस्त 26 -- भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। किसानों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी, सहकारी समितियों और सरकारी दुकानों पर फर्जी तरीके से खाद वितरण और नहर विभाग द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग कराने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में यूरिया भेजा जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी हो रही है। भूमिहीन और फर्जी नामों पर खाद चढ़ाकर किसानों को लाइन में लगने के बावजूद खाद से वंचित किया जा रहा है। किसानों को इस समय सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली की जरूरत है, जबकि हकीकत में केवल 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि बिलासपुर, नगरिया कला और अन्य क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अव...