बलरामपुर, अगस्त 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। डीएम पवन अग्रवाल ने जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता के बावजूद कृत्रिम कमी बनाने वाले निजी उर्वरक बिक्रेताओं व सहकारी समितियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने उर्वरक बिक्रेताओं व सहकारी समितियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही पूर्व में सील की गई तीन दुकानों पर उर्वरक वितरण की अस्थाई अनुमति प्रदान की है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। बावजूद इसके खाद की कृत्रिम कमी बनाने का प्रयास निजी दुकानदार व सहकारी समितियां कर रही हैं। डीएम ने मंगलवार को आईएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित 132 निजी उर्वरक बिक्रेताओं व 53 समितियों के पास उपलब्ध स्टाक व बिक्री की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया कि पर्याप्त स्टाक होने के ...