बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। जिले में यूरिया खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। यह खाद निजी दुकानदारों के पास है। दुकानदार सामान्य दर पर खाद बेचने के बजाए उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं। निजी दुकानदार 300 से लेकर 330 रुपये तक एक बोरी खाद का मूल्य ले रहे हैं। इसका खुलासा कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त जांच में हुआ। सहकारिता विभाग की टीम भी दुकानों की जांच के लिए मैदान में उतरी है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य, अपर जिला कृषि अधिकारी और अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जांच किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान टीम ने दिव्य खाद भण्डार अकारी, विकास खण्ड बहादुरपुर की दुकान पर पीओएस मशीन में दिखाई दे रहा स्टाक और भौतिक स्टाक में काफी अंतर पाया गया। स्टाक बोर्ड तथा उर्वरकों का मूल्य दर्ज होना नहीं पाया गया। पीओएस मशीन पर जितना स्टॉक दिखाई दे रहा था...