लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- यूरिया की ओवररेटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। ओवरेटिंग और टैगिंग की शिकायत मिलने पर रमियाबेहड़ ब्लॉक के कफारा में चल रही एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। दुकानदार को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा गया है। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि रमियाबेहड़ ब्लाक के कफारा स्थित न्यू वर्मा खाद भंडार की शिकायत मिली कि वहां यूरिया ओवर रेट में बेची जा रही है। यूरिया के साथ अन्य सामग्री की टैगिंग की जा रही है। सहायक विकास अधिकारी कृषि को जांच के लिए मौके पर भेजा। दुकान बंद मिली। इस पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। दुकानदार को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...