फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- फर्रुखाबाद। जनपद में खाद की ओवररेटिंग और टैगिंग की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी विक्रेता की ओर से किसानों को यदि अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री की गई या फिर खाद के साथ अनावश्यक टैगिंग की गई तो उसे सीधे जेल भेजा जायेगा। जनपद में खाद को लेकर चल रही मारामारी के बीच जिला प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि खाद का पर्याप्त भंडारण है। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि दिसंबर का यूरिया लक्ष्य 41651 मीट्रिक टन है। इसके सापेक्ष 47946 मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है। डीएपी का लक्ष्य 13927 मीट्रिक टन है। जबकि 25666 मीट्रिक टन बिक्री हो चुका है। पोटाश का लक्ष्य 3710 मीट्रिक टन है। इसके सापेक्ष 11217 का वितरण हो चुका है। एनपीके का लक्ष्य 11196 है। इसके सा...