संतकबीरनगर, सितम्बर 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मेंहदावाल क्षेत्र स्थित बढ़या ठाठर, जमोहरा, नवलखा कुटी आदि गाँवों में उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद की एक दुकान को ज़ाइम का भंडारण करने एवं अभिलेख अधूरे पाए पर निलम्बित कर दिया गया। वहीं दुकान बंद करने के कारण तीन को नोटिस जारी की गई। जिला कृषि अधिकारी ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई की। इस दौरान एक दुकानदार संतोष खाद भंडार का उर्वरक प्राधिकार पत्र ज़ाइम का भंडारण करने एवं अभिलेख अधूरे पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया। वहीं तीन दुकानदार साहनी खाद भंडार, नवलखा कुटी, बाबा खाद भंडार, जमोहरा, कृष्णमूर्ति कृषक सेवा केंद्र को दुकान बंद करने के कारण नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा इफ़को ई बाज़ार, राजबारी, श्री नव दुर्गा खाद भंडार, बढ़या ठाठर आदि प्रमुख दुकान...