संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- संकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संकबीरनगर जिले में जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव ने खाद की दुकानों पर छापेमारी की। बघौली ब्लॉक क्षेत्र स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक छापामारी में स्टाक और रेट की मिलान किया। छापे में एक दुकान में अनियमितता मिलने पर दुकान का लाइसेंस प्रतिबंधित कर दिया गया। दो दुकानों का रिकार्ड अपडेट न रहने पर नोटिस दी गई है। जवाब ठीक न होने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने कुल पाँच दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें से एक दुकान का अनियमितता मिलने पर उर्वरक का क्रय विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है। दो दुकानों पांडेय खाद भंडार, धनखिरिया, प्रहलाद मौर्य खाद भंडार, सिहटीकार को आवश्यक अभिलेख उपलब्ध नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित दुकानदार ...