बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। जिले में उर्वरक की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने किया। बैठक के दौरान सभी थोक उर्वरक विक्रेता, कंपनी प्रतिनिधि और किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान पिछले समय में वितरित खाद की समीक्षा की गई तो वर्तमान में उपलब्ध खाद का ब्योरा लिया गया। डीएओ ने बताया कि माह नवम्बर में आवंटित लक्ष्य यूरिया 10955 एमटी के सापेक्ष 19054 एमटी का वितरण हो चुका है। डीएपी में 9333 एमटी के सापेक्ष 11708 एमटी का वितरण हुआ। इसी प्रकार एनपीके, एमओपी, एसएसपी की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सामने आया कि जनपद में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त है। किसान अपनी जरूरत के अनुसार खाद खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनीवार प्राप्त उर्वरकों के विवरण, अवशेष एवं वितरण की प...