भभुआ, नवम्बर 29 -- जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में विधायक व डीएम ने डीएओ को दिया निर्देश कहा, कालाबाजारी रोकने के लिए उर्वरक दुकानों का लगातार जांच करे निगरानी दल (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रबी सीजन में किसानों को आवश्यकता अनुसार निर्धारित दर पर खाद मुहैया कराने एवं कालाबाजारी रोकने लेकर शासन-प्रशासन सख्त है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की, जिसमें भभुआ विधायक भरत बिंद, डीएम सुनील कुमार, रामगढ़ विधायक के प्रतिनिधि एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं ने भाग लिया। विधायक व डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार को रबी फसल की खेती के लिए जिले में आवश्यकता अनुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बिक्री कराने का निर्देश दिया। डीए...