बक्सर, जुलाई 5 -- किल्लत रोपनी प्रभावित, नहर के अंतिम छोर तक नहीं पहुंचा पानी प्रखंड के 10 फीसदी किसान ही कर पाए हैं धान की रोपनी डुमरांव, निज संवाददाता। खेतों में रोपनी का कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन, पानी की किल्लत से किसानों को परेशानी हो रही है। रोपनी के साथ खेतों में खाद का छिड़काव किया जाता है। ताकि, पौधे पुष्ट हो सकें और उपज भरपूर हो। इसे लेकर खुदरा और थोक खाद विक्रेताओं पर कृषि विभाग के अधिकारियों की नजर है। प्रखंड में खाद के तीन थोक बिक्रता हैं। जिसमें विजय खाद विक्रेता, मनोज बीज भंडार और जवाहर लाल फर्टीलाइजर शामिल है। जहां से किसान खाद की खरीदारी करते हैं। खाद की किल्लत प्रखंड में न हो। इसे लेकर कृषि विभाग के अधिकारी, किसान समन्वयक और सलाहकार घूम-घूमकर किसानों के पास खाद के उपलब्धता की जानकारी ले रहे हैं। किसान समन्वयक राजीव कु...