रायबरेली, अगस्त 28 -- यूपी के रायबरेली में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। रायबरेली में खाद किल्लत के बीच किसानों को बड़ी ही मुश्किल से यूरिया मिला। ऐसे में उन्होंने यूरिया को भगवान का दर्जा दिया और बोरी की आरती उतारी। उनका कहना है कि यूरिया मिलना भगवान से वरदान मिलने जैसा है। इसी के बाद किसानों ने यूरिया खाद की आरती उतारी। आरती करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो डलमऊ तहसील का बताया जा रहा है। किसान रूपेश मौर्य को 8 बीघे खेत के लिए यूरिया की जरूरत थी। लेकिन लंबे इंतजार के बाद उन्हें सिर्फ एक बोरी यूरिया मिली। एक बोरी यूरिया खाद मिलने पर किसान बोरी की पूजा करने लगे।भरपूर खाद का दावा पर किसान परेशान सरकारी दावों में जनपद के सरकारी गोदामों से लेकर पैक्स की समितियों पर यूरिया की खाद की कोई कमी नहीं लेकिन किसान परेशान है। किसान...