बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- पड़ताल : खाद का स्टॉक है पर्याप्त फिर भी दुकानों में बिक रही महंगी प्रति बैग यूरिया के लिए 45 तो एनपीके के लिए 50 रुपए देने पड़ रहे अधिक खाद की मांग हुई कम फिर भी निर्धारित दर पर देने को तैयार नहीं दुकानदार माौसम का साथ मिलने से किसानों को राहत पर महंगी खाद कर रही परेशान फोटो फसल : नूरसराय के पास खेत में लहलहाती धान की फसल। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि जिले में खाद की किल्लत नहीं है। खरीफ सीजन भी अंतिम पड़ाव पर है। धीरे-धीरे मांग अब काफी कम हो गयी। बावजूद, दुकानों में खाद निर्धारित दर से अधिक कीमत पर मिल रही है। यूरिया प्रति बोरा 35 से 45 रुपए तो एनपीके 50 रुपए महंगी बिक रही है। कालाबाजारी करने वालों की चांदी कट रही है। जबकि, किसानों का आर्थिक दोहन हो रहा है। इसबार मौसम का साथ मिलने से अन्नदाताओं को काफी राहत मिल...