लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- लखीमपुर। कृषि विभाग के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो खरीफ सीजन में जिले को एक लाख 46 हजार एमटी यूरिया वितरण का लक्ष्य रिखा गया। इसके बाद सापेक्ष जिले में अब तक एक लाख 13 हजार एमटी यूरिया आ चुकी है इसमें से 95000 हजार एमटी यूरिया का वितरण दुकानों, समितियों से किसानों को हो चुका है। खीरी जिले की समितियों पर खाद के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। सुबह से एक बोरी खाद के लिए कतार में रहे किसान औरंगाबाद। साधन सहकारी समिति औरंगाबाद पर यूरिया खाद के लिए किसानों की सुबह से कतार लगी रही। किसान अमरीश अवस्थी, अनुज कुमार, अतुल मिश्रा, संतोष कुमार, राजू, सरोज, बब्बू, कमलेश बाजपेयी, सचिव मिश्रा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग जमा होना शुरू हो गए। देखते ही देखते लंबी लाइन लग गई। मजबूरन किसानों को घरों की महिलाओं को चूल्हा झाड़ू पोंछा छोड़कर ...