बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में बढ़ते खाद संकट और समितियों पर खाद उपलब्धता की कमी को लेकर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने डीएम बस्ती को पत्र लिखकर इसे तत्काल दूर करने को कहा। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि किसानों से लगातार खाद बीज कम मिलने की जानकारी मिल रही है। डीएम के नाम लिखे पत्र को भाजपा नेता अमृत वर्मा, राजकुमार शुक्ला और अभिषेक पांडेय ने सौंपा। पत्र में पूर्व सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद के अधिकांश समितियों पर खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध नहीं है। इस कारण किसान परेशान हैं। रबी की बुवाई का यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। खाद की कमी से फसल खराब हो जाती है। इसके उलट अधिकारी पर्याप्त खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने भेजे गए पत्र में यह भी बताया गया कि कई ...