मिर्जापुर, अगस्त 26 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के भैसोड़ जेर गांव में मंगलवार सुबह धान के खेत में खाद डालते समय खेत के उपर झूल रहा हाइटेंशन तार छू जाने से किसान करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। गांव निवासी 70 वर्षीय किसान नंदू सुबह सात बजे के करीब घर के पास धान के खेत में खाद डाल रहे थे l खेत के उपर से गुजरा हाइटेंशन तार नीचे झूल रहा था l किसान ने ध्यान नहीं दिया और सिर में हाइटेंशन तार अचानक छू गया। जिससे करंट की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलसकर अचेत हो गया।खेत के पास मौजूद किसान की पत्नी गुलाबकली के शोरगुल मचाने पर अगल बगल के लोग खेत पर दौड़कर पहुंचे और विद्युत विभाग को घटना की सूचना देते हुए विद्युत आपूर्ति बंद करवाया। गंभीर रूप से झुलसे किसान को परिजन एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ...