महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में यूरिया खाद किल्लत चरम पर है। जहां सहकारी समितियों पर खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है वहीं निजी दुकानों पर भारी स्टॉक दिखाने के बावजूद दुकानें बंद पड़ी हैं। इससे किसान बेहाल हैं। जिला प्रशासन और कृषि विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद निजी दुकानों पर नियंत्रण फेल नजर आ रहा है। पॉस मशीन में स्टाक दिखने से जिले को अतिरिक्त खाद का आवंटन नहीं मिल रहा है। जिले में कुल 1095 प्राइवेट खाद विक्रेता पंजीकृत हैं। इनमें से 724 दुकानों पर खाद की उपलब्धता दर्ज है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। पॉस मशीन के डेटा के अनुसार इन दुकानों पर कुल 5368 मीट्रिक टन खाद स्टॉक में दर्ज है, जबकि अधिकांश दुकानों के गोदाम खाली हैं। दुकानदारों का कहना है कि यह स्टॉक पहले का है, जो पॉस मशीन लॉक होने और बिना आध...