झांसी, नवम्बर 4 -- खाद की रोज मारामारी बनी हुई है और इसी को लेकर जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा पड़ताल करने के लिए निकले। औचक वह साई कृपा बीज भंडार सिमरावारी पहुंचे। गोदाम का मुआयना किया। जिसमें पीओएस मशीन के अनुसार रिटेलर की आईडी पर डीएपी 5 बोरी थी जबकि मौके पर 65 बोरी मिली। वहीं यूरिया की खाद को चेक किया तो 594 बोरी दर्शाई जा रही थी पर मौके पर गोदाम में 44 बोरी ही मिली। यहां कुछ बोरी खाद की फटी भी मिली। कृषि विभाग के औचक निरीक्षण में काफी बोरियों की गड़बड़ी मिलने पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए गोदाम को सील करने की कार्रवाई कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...