मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिले में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ जिला कृषि कार्यालय लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में औराई के एक दुकान में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी गई। इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार ने दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश गुरुवार को दिए। डीएओ ने औराई प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर खाद दुकान संचालक निक्कू चौधरी पर एफआईआर करने को कहा है। डीएओ ने इसकी जानकारी दी। बताया कि डीएम सुब्रत कुमार सेन के कृषि टास्क फोर्स की बैठक में लगातार दुकानों की जांच करने के लिए औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश के आलोक में जिले से वरीय अधिकारियों और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में 16 दिसंबर को...