लातेहार, सितम्बर 7 -- चंदवा प्रतिनिधि। खाद की कालाबाजारी से संबंधित मिल रही लगातार शिकायत के बीच रोकथाम को लेकर शनिवार की देर शाम चंदवा सीओ सुमित कुमार झा ने चंदवा के खाद बीज की दुकानों में जांच पड़ताल की। जांच के दौरान उन्होंने खाद बीज दुकान में खाद के स्टॉक, वितरण ई पॉश मशीन की जांच की। इस दौरान उन्होंने दुकान के संचालक को सरकार के द्वारा तय किए गए दर पर ही खाद की बिक्री करने का निर्देश दिया। साथ ही दर से संबंधित सूचना को सूचना पट में लिखने की बात कहीं। सीओ श्री झा ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खाद की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई दुकानदार काला बाजारी करते पकड़ा जाएगा, तो उनके विरुद्ध नियमसंगठत कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि इस वर्ष चंदवा प्रखंड में किसानों को यूरिया खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा है। खाद की क...