पटना, जुलाई 18 -- उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं अधिक मूल्य पर विक्रय को रोकने के लिए कृषि विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। अब तक 9 उर्वरक विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 93 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जिला एवं प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की नियमित बैठक आयोजित करें। प्रखंडवार उप-आवंटन सुनिश्चित करें। प्रत्येक प्रतिष्ठान में उर्वरकों की प्रदर्शित मात्रा और वास्तविक भंडार का सत्यापन करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तर पर जांच दल गठित कर नियमित निरीक्षण एवं छापेमारी कर अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। 18 जुलाई तक बिहार में 3.92 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.08 ...