हरदोई, नवम्बर 3 -- सांडी। बाढ़ से फसलों की तबाही झेल चुके किसान अब खाद और बीज की किल्लत से जूझ रहे हैं। सरकारी वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ के बीच मनमानी और अव्यवस्था के आरोप लग रहे हैं। किसानों का कहना है कि केंद्र प्रभारी चहेते किसानों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि पात्र किसान दर-दर भटक रहे हैं। सोमवार को कस्बे स्थित कृषि रक्षा इकाई पर प्रभारी संदीप कुमार किसानों को अनुदान पर गेहूं और मूंगफली बीज देते मिले। वहीं, कई किसान फार्मर रजिस्ट्री काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़े नजर आए। किसान राजेंद्र, विजय, उमेश और अरुण ने आरोप लगाया केंद्र प्रभारी मनमाने तरीके से चहेते किसानों को बीज दे रहे हैं। हमारे पास पूरे कागज़ात हैं, फिर भी बीज नहीं दिया जा रहा। कुछ किसानों से मनमानी कीमत वसूली जा रही है। इस पर केंद्र प्रभारी संदीप कुमार ने आर...