मेरठ, दिसम्बर 23 -- परीक्षितगढ़। नगर की बी पैक्स समिति के नये कार्यालय का उद्घाटन समिति के सभापति विक्की त्यागी ने किया। उन्होंने कहा कि समिति मे किसानों की समस्याओं का वरीयता के आधार पर निदान किया जाएगा। खाद और बीज की समस्या पैदा नहीं होने दी जाएगी। वहीं, समिति की वार्षिक सामान्य बैठक भी हुई। इसमें अधिकतर किसानों ने समिति द्वारा सात प्रतिशत ब्याज लेने का विरोध करते हुए कहा कि पहले समिति मात्र तीन प्रतिशत ही ब्याज लेती थी मगर इस बार सात प्रतिशत ब्याज लिया गया। बताया था कि चार प्रतिशत वापस खाते में आ जाएगा जो अभी तक नहीं आया है। सभापति ने कहा कि सर्वसम्मिति से यह प्रस्ताव एआर को भेजा जा रहा है जिससे ब्याज वापस की प्रकिया चालू हो सके तथा समिति का लाभांश भी किसानों को वितरित किया जाए। वहीं, दो स्थायी कर्मचारी भी समिति पर तैनात करने की मांग क...