संभल, सितम्बर 24 -- भारतीय किसान संघ के बैनर तले पदाधिकारी व किसानों ने बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। इसमें किसानों ने खाद, बीज, बिजली, पानी और अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि किसान नकली बीज-खाद, कीटनाशकों की मिलावट, अव्यवस्थित खाद वितरण प्रणाली, बिजली व सिंचाई की कमी, निराश्रित पशुओं से फसल को नुकसान, गन्ना मिलों के समय से संचालन न होने समेत जल जीवन मिशन द्वारा पाइपलाइन डालने के बाद टूटी पड़ी सड़कों जैसी समस्याओं से बुरी तरह त्रस्त हैं। किसान नेताओं ने कहा कि चाहे खरीफ हो या रबी, हर सीजन में खाद के लिए किसानों को प्रशासनिक अव्यवस्था का शिकार होना पड़ता है। यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो किसान संघ बड़ा आंदोलन करने...