लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- प्रदेश में खरीफ की फसल के सीजन में किसानों को खाद और बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तहसील पहुंचे धरना प्रदर्शन किया और फिर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पहलाद पटेल की अगुवाई में तमाम कांग्रेसी तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार की नाकामी को कोसा, कहा कि सीजन में भी किसानों को यूरिया खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। अघोषित बिजली कटौती से किसानों समेत सभी का जीना मुहाल कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तहसील में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की फिर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार भीम चन्...