पूर्णिया, अगस्त 7 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सभागार में एक दिवसीय कैंप आयोजित कर खाद-उर्वरक विक्रेताओं के बीच एलवन वर्जन पॉश मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया। बीएओ नवीन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कैम्प में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, एटीएम शशिभूषण कुमार, एसएमएस अजय कुमार, जैमर राम सहित क्षेत्र के खाद उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उर्वरक की बिक्री पॉस मशीन से की जाती है जो पुरानी होने के कारण वापस लिया गया और उसकी जगह नए वर्जन की पॉश मशीन का वितरण किया जा रहा है। एसएओ ने बताया कि नए वर्जन की पॉस मशीन अब वायर लेस है और इसे वाईफाई या फिर मोबाइल के हॉटस्पॉट के माध्यम से आसानी से चला सकते हैं। इस मशीन से उर्वरक विक्रेताओं डेबिट क्रेडिट, प्रीपेड कार्ड व क्यूआर स्कैनिंग...