अररिया, दिसम्बर 4 -- अररिया, निज प्रतिनिधि नेपाल सीमा से सटे अररिया जिले में किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक मुहैया कराने और उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला कृषि विभाग ने कमर कस लिया है। रबी फसल की बुआई के मौसम में किसानों को आसानी से जरूरत के हिसाब से उर्वरक उपलब्ध कराया जाय, इसके लिए विशेष पहल की है। जिले में अब सरकार की ओर से उर्वरक का निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। किसानों से उर्वरक की अधिक कीमत वसूली पर रोक लगाने के लिए जिला कृषि विभाग की ओर से नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां से प्रतिदिन उर्वरक वितरण की मॉनिटरिंग की जाएगी। नियंत्रण कक्ष में अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर उनका नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है, ताकि निर्धारित दर से अधिक लेने पर किसान इसकी आसानी से शिकायत कर सके। ज...