मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। इनके वितरण/भंडारण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता मिलने पर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खरीफ सीजन में खाद की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए। डीएम ने खाद की कालाबाजारी, ओवररेटिंग एवं कृत्रिम संकट रोकने के लिए दुकानों और गोदामों का नियमित निरीक्षण एवं निगरानी करने की जरूरत पर जोर दिया। इसके लिए प्रखंड स्तर पर खाद वितरण की निगरानी एवं निरीक्षण की प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने को कहा। कहा कि टीमें गठित कर उन्हें सक्रिय एवं तत्पर बनाते हुए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाए। साथ ही किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस बीच जिला कृषि...