अलीगढ़, जुलाई 3 -- पिसावा, संवाददाता। बुधवार को क्षेत्र के गॉव सबलपुर स्थित एक काला नमक बनाने की फैक्ट्री पर लखनऊ मुख्यालय, मंडल व जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए नमक का सैंपल जॉच हेतु लिया है। इस दौरान टीम द्वारा सादा नमक से काला नमक बनाने की प्रक्रिया पर गहनता से अध्ययन किया। फैक्ट्री में मौजूद बादाम के छिलकों के चूर्ण का नमक बनाने में प्रयोग को समझने का भी प्रयास किया। पिछले दिनों लखनऊ मुख्यालय के अधिकारियों को गॉव सबलपुर स्थित श्री राधा रानी ट्रेडर्स की नमक फैक्ट्री में मिलावटी काला नमक बनाने की शिकायतें मिली थी। जिस पर लखनऊ मुख्यालय से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार की टीम, अलीगढ़ मंडल के सहायक खाद्य आयुक्त अजय जायसवाल की टीम व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ मनोज त...