मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- लालगंज। तहसील मुख्यालय के लालगंज बाजार में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर दुकानदारों की लापरवाही पकड़ ली। कहीं उपभोक्ताओं को फिल्टर पानी तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। वहीं कहीं बार-बार गरम किए गए तेल से समोसे और पकौड़े तल रहे थे। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर गंदगी और अव्यवस्था देख अधिकारी भड़क गए। टीम ने साफ निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को केवल शुद्ध पेयजल ही उपलब्ध कराया जाए और तेल का दोबारा उपयोग हर हाल में बंद हो। विभाग ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि मानक से छेड़छाड़ करने पर अब सीधे कार्रवाई होगी। अचानक हुई इस जांच से दुकानदारों में खलबली मच गई। कई लोग तुरंत सफाई में लग गए। कुछ ने पानी की नई व्यवस्था शुरू कर दी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश झा ने कहा कि समय-समय पर निरीक्षण किए जाएंगे। उपभो...