गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला। खाद्य सुरक्षा विभाग और तंबाकू निषेध टीम ने शहर के मुख्य बाजार,बड़े व्यापारिक क्षेत्र, आर मार्ट, पीके मार्ट सहित कई दुकानों में संयुक्त छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी और तंबाकू निषेध पदाधिकारी वंदना स्मिता होरो के नेतृत्व में की गई जांच में अनुचित भंडारण, खुले में खाद्य सामग्री रखना और पैक्ड वस्तुओं पर अधूरी जानकारी जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। कई एक्सपायरी व अमानक खाद्य सामग्री को मौके पर नष्ट कराया गया और दुकानों को कड़ा निर्देश दिया गया। तंबाकू निषेध टीम ने कोटपा एक्ट उल्लंघन पर कई दुकानदारों से Rs.2500 अर्थदंड वसूला। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों के उल्लंघन पर दुकान सील कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...