बदायूं, फरवरी 22 -- मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान शुरू किया है। जिसमें शहर में टीम ने स्वयं जाकर छापेमारी की और जांच को सैंपल पनीर के भरे हैं। इसके अलावा देहात इलाके में एफएसडब्ल्यू वैन ने सैंपलिंग की है। जिसमें सोनपापड़ी का सैंपल फेल हुआ है, बाकी शहर के भरे गए सैंपल जांच को राजकीय प्रयोगशाला को भेजे हैं। शुक्रवार को सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा विभाग सीएल यादव ने जिले भर में छापेमार अभियान मिलावटखोरों के खिलाफ चलाया है। छापेमार अभियान के तहत शहर में टीम ने इंदिरा चौक स्टेशन रोड़ स्थित राधिका स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट पर पनीर और कढ़ाई पनीर का एक-एक सैंपल भरा है। टीम को पनीर और कढ़ाई पनीर संदिग्ध लग रहा था। इस तरह दोनों सैंपल जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे हैं। इसके अलावा दातागंज तहसील के हजरतपुर...