मथुरा, अगस्त 5 -- खाद्य सुरक्षा विभाग ने आगामी रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के दृष्टिगत अभियान चलाकर पनीर सहित 18 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। इससे खाद्य कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मथुरा के निर्देशन एवं ज्ञानपाल सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे भरत सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चंदनवन से खोए का और पुराने आरटीओ ऑफिस के पास स्थित मिठाई की दुकान से घेवर का एक नमूना लिया। जितेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बाजना स्थित विनोद डेरी और कृष्णा पनीर भंडार से पनीर का एक-एक और मांट से मिश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया। राम नरेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सिविल लाइंस स्थित ढाबे से पकी हुई दाल का, चंदनवन से खोए का और राष्ट्री...