संभल, नवम्बर 12 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को चमन सराय स्थित सात मीट शॉप्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई और आवश्यक अभिलेख भी उपलब्ध नहीं कराए गए। इस पर विभाग ने सात दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को सहायक आयुक्तत खाद्य मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को मीट की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिन दुकानों का निरीक्षण किया गया उनमें आज़म मीट शॉप, शाह आलम मीट शॉप, जावेद मीट शॉप, फैज़ान मीट शॉप, फैजल मीट शॉप, अंसार फ्रेश बफैलो मीट शॉप और साबरी फ्रेश बफैलो मीट शॉप शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान दुकानों में सफाई व्यवस्था लचर पाई गई। दुकानदारों से जब लाइसेंस, बिल और गुणवत्ता से जुड़े अभिलेख मांगे गए तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। टीम ने दुकानदारों को साफ-सफाई बन...