पिथौरागढ़, मई 29 -- पिथौरागढ़। नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाए गए अभियान के दौरान टीम ने पेय पदार्थो के चार सैंपल एकत्र किए। इनमें दो बोतल बंद पानी, एक-एक फ्रूट जूस और कोल्ड ड्रिंक का सैंपल शामिल है। शर्मा ने बताया कि सभी सैंपलों को रुद्रपुर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में पैकड़ आनंदा दूध का सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। जांच के दौरान दूध मानक के अनुरूप सही पाया गया है। शर्मा ने सभी व्यापारियों से खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आमजन को सामाग्री उपलब्ध कराने को कहा है। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...