गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- हरनही, हिंदुस्तान संवाद। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को खजनी क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे में स्थित एबी बेकर्स दुकान के निर्माण परिसर का निरीक्षण किया और केक बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले दूध या मिल्क पाउडर से बनाए जाने वाले फ्रेश फैट क्रीम का नमूना लिया गया। जांच के दौरान मौके पर बेकरी परिसर में रखे एक्सपायरी खाद्य पदार्थों का भंडारण पाए जाने पर अधिकारियों ने विक्रेता को उसे चेतावनी दी गई। उसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही एक्सपायर सामानों को तत्काल नष्ट करा दिया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि दुकान से लिए गए फ्रेश क्रीम फैट के नमूने को जब्त कर लिया गया है और इसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मिलावट के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस संबं...